मंदिर में जूते पहनने से श्रीराम को मांसहारी बताने तक, विवादों में फंसी नयनतारा - mouthnew

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 21, 2024

मंदिर में जूते पहनने से श्रीराम को मांसहारी बताने तक, विवादों में फंसी नयनतारा

6 big controversy of Nayanthara: नयनतारा इन दिनों अपनी हालायि रिलीज अन्नपूर्णानी फिल्म को लेकर विवादों हैं जिसके लिए उन्होंने लोगों से माफी भी मांग ली है. हालांकि, एक विवादित सीन को लेकर फिल्म को ओटीटी से हटा दिया गया है. अभिनेत्री की 75वीं फिल्म 'अन्नपूर्णानी' धार्मिक विषयों के चित्रण के कारण विवाद में हैं जिसमें प्रभु श्रीराम को मांसाहारी बताया गया है. विवाद के बाद नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा माफीनामा शेयर किया है. 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई यह फिल्म एक हिंदू ब्राह्मण महिला की कहानी बताती है, जो अपने मुस्लिम दोस्त के समर्थन से शेफ बनने के लिए पारंपरिक मानदंडों को तोड़ती है. फिल्म धार्मिक सहिष्णुता के विषयों की पड़ताल करती है, जिसमें मांस पकाने के लिए महिला की पसंद पर जोर दिया गया है. जिसके बाद लगातार सनातनियों के विरोध के चलते फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब अभिनेत्री का नाम विवादों में आया हो. इससे पहले भी कई तरह के विवादित मामलों के जरिए चर्चा में रह चुकी हैं. यहां हम अभिनेत्री के 6 बड़े विवादों पर एक नजर डालते हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/AKbQlEk

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages